Posted by admin on 2024-02-05 08:36:59 |
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 71
अलीगढ़। जीटी रोड़ पर सिकंदराऊ से अलीगढ़ जा रहे बाइक सवार पति पत्नी को चांदपुर बाबा होटल के पास रोंग साइड से आ रही बुलैरो कार ने टक्कर मार दी । पति गौरव (27)और पत्नी शीला (24) दोनों बाइक सवार इस टक्कर में घायल हुए। इस टक्कर के बाद महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।महिला को वहां के ग्रामीणों द्वारा उसी कार से जिला अस्पताल अलीगढ़ भर्ती के लिए भेजा गया।