गाजियाबाद के चिरंजीवी विहार में तहसीलदार के घर हुई लाखों की चोरी

क्राइम लूट डकैती

Posted by admin on 2024-02-13 07:19:06 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 40


गाजियाबाद के चिरंजीवी विहार में तहसीलदार के घर हुई लाखों की चोरी

गाजियाबाद।चिरंजीव विहार सेक्टर-6 में चोरों ने महिला तहसीलदार के घर से लाखों के नगदी-जेवर चोरी कर लिए। तहसीलदार घटना के समय परिवार सहित लखनऊ गई हुई थी। कविनगर पुलिस के मुताबिक केस दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

चिरंजीव विहार के सेक्टर-6 में रहने वाली तहसीलदार स्वाति गुप्ता फिलहाल हापुड़ में तैनात हैं। बताया गया है कि यहां उनके ससुर राजेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। स्वाति का भी ससुर के घर आना-जाना है।जब पूरा परिवार लखनऊ से वापस लौटा तो उन्होंने पाया कि घर का मेन गेट सुरक्षित था, जबकि अंदर कमरों और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। चोर उनके घर से डेढ़ लाख रुपये की नगदी और करीब ढाई लाख कीमत के जेवरात उड़ाकर ले गए। चोरी की जानकारी से अवगत होने पर उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि घर में सीमा और मोहिनी नामक दो घरेलू सहायिका काम करती हैं। परिवार के लोग सीमा को अपने साथ लखनऊ ले गए थे।  

चोर के दीवार फांदकर घर में घुसने का अंदेशा भी जताया गया है। मोहिनी और उसके जानकारों की डिटेल खंगाली जा रही है।साथ ही चोरों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Search
Recent News
Leave a Comment:
Copyright: 2012 © All Rights Reserved