Posted by Admin on 2024-02-16 13:28:18 |
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 70
नोएडा। मशहूर युटुबर और बिग बॉस के विनर एल्विश यादव के माध्यम से रेव पार्टियों में साँपों के जहर सप्लाई मामले में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (FSL) की रिपोर्ट आ गई है। दावा किया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में सामने आया है कि रेव पार्टी से जो सैंपल कलेक्ट हुआ था। वो किसी और के नहीं बल्कि कोबरा-करैत प्रजाति के साँपों का जहर था ।एल्विश यादव पर साँप के जहर सप्लाई करने का आरोप पिछले साल नवंबर में लगा था। उनके और कुछ सपेरों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज हुआ था। ये केस मेनका गाँधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल की ओर से कराया गया था।बाद में पुलिस ने उनसे पूछताछ की और उन्हें छोड़ दिया था।जबकि अन्य आरोपित जो गिरफ्तार हुए थे। उनके पास से पुलिस को जहर और 9 साँप मिले और जिनमें 5 कोबरा थे।पुलिस ने इस जहर की जाँच के लिए इसे फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री को भेजा और अपनी पूछताछ करती रही। आरोपितों ने बताया कि एल्विश यादव की पार्टियों में बदरपुर से साँप लाए थे। धरपकड़ में एक राहुल नाम का आरोपित भी पकड़ा गया था। जिसका काम ही रेव पार्टियों में जहर को उपलब्ध कराना होता था।डिमांड के अनुसार वह जहर के लिए सपेरे, ट्रेनर और बाकी चीजें उपलब्ध कराता था। राहुल ने ही उन लोगों का नाम बताया था। जो रेव पार्टियों में बीन प्रोग्राम आदि करवाते हैं, उसके बाद उन्हीं के कनेक्शन कथिततौर पर एल्विश यादव से निकले। और उनपर केस हुआ। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर कर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था, “मैंने देखा कि कैसे न्यूज फैल रही है, मेरे खिलाफ मीडिया में बात चल रही है कि मैं अरेस्ट हो गया। मैं नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया। ये जितने भी आरोप मेरे खिलाफ लगे हैं, सब बेबुनियाद हैं। सारे फेक हैं, एक फीसदी भी इसमें सच्चाई नहीं हैं।” एल्विश ने मेनका गाँधी के लिए भी कहा था। कि उन्हें आश्चर्य होता है कि ऊँचे पदों पर कैसे-कैसे लोग बैठे हुए हैं। इसके अलावा एल्विश ने यह भी कहा था“जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम उस हिसाब की माफी भी मांगने को तैयार रहें।