Posted by Admin on 2024-02-07 13:12:12 |
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 18
*जिले के लगभग 30 हजार किसानों को मिलेगा बुजुर्ग पेंशन का लाभ*
जिले में तकरीबन तीन लाख किसान पंजीकृत हैं। इनमें से तीस फीसदी किसानों की उम्र 60 साल से ज्यादा है। सरकार की ओर से ऐसे किसानों को प्रति माह तीन-तीन हजार रुपये की पेंशन दिए जाने के फैसले से बुजुर्ग किसान खुश हैं।
इनका कहना है कि सरकार ने तो उन्हें मानो बुढ़ापे की लाठी थमा दी है।अतर्रा तहसील परिसर पर अपने विभिन्न कामों से आए हुए किसानों को जब इसकी जानकारी मिली तो उनकी मुस्कान देखने लायक थी l 65 वर्षीय किसान सुरेश गौतम ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए गए हैं। वृद्ध किसानों को इस पेंशन राशि मिलने से ऐसी अवस्था में स्वयं के खर्च में काफी सहूलियत मिलेगी l
गड़ाव गांव के किसान बैजनाथ (62) ने कहा अब उन्हें खेतों में खाद बीज की व्यवस्था के लिए काश्तकारों से रुपये नही लेना पड़ेगा l पौहार गांव के अंश जमुनिया पुरवा निवासी खिलाड़ी यादव (67) ने कहा कि इस योजना से उन्हें हर माह बीमारी में लगने वाली दवाइयों की व्यवस्था में सहायता मिलेगी l हड़हा माफी गांव निवासी वृद्ध भोला कोरी (63) व हरिश्चंद्र (66) ने भी कहा कि मिलने वाली इस पेंशन से उनके काफी खर्च चल सकेंगे।