किसान आंदोलन के चलते गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली-नोएडा रूट पर की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

धरना प्रदर्शन किसान धरना प्रदर्शन

Posted by Admin on 2024-02-16 06:27:09 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 43


किसान आंदोलन के चलते गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली-नोएडा रूट पर की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

गौतम बुद्ध नगर नोएडा। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है। पुलिस ने लोगों से मेट्रो का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करने की अपील की गई है। आज ग्रेटर नोएडा से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जाएगी। जिस कारण दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है। इस स्थिति में कुछ रूट्स में बदलाव देखा जा सकता है। किसानों ने आज 16 फरवरी भारत बंद का आह्वान किया है। हालांकि ये बंद संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा किया गया है। इसका असर देशभर में देखा जा सकता है और दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है। इसके चलते पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है जबकि दिल्ली में पहले से ही लागू है। इसके अलावा नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इस स्थिति में कुछ रूट्स में बदलाव देखा जा सकता है। 130 मीटर रोड से डिपो गोलचक्कर होकर परीचौक की ओर जाने वाले वाहन सुपरटेक गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक से पी-03 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर होकर गंतव्य को जा सकेगा।सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से गंतव्य को जा सकेगा।नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से परीचौक होकर जाने वाले वाहन हिन्डन कट/गलगोटिया कट से नॉलेज पार्क/एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से गंतव्य को जा सकते हैं। कासना से परीचौक होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सुपरटेक गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं। चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गंतव्य को जा सकेगा। डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकते हैं।कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गंतव्य को जा सकते हैं।यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य को जा सकते हैं।पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा सकते हैं।आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जायेगा। यातायात पुलिस ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है । जिसे असुविधा उत्पन्न होने पर उपयोग किया जा सकता है। हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है।

Search
Recent News
Leave a Comment:
Copyright: 2012 © All Rights Reserved